" Our school – Goverment Girls Inter College Jagammanpur (Jalaun),Uttar Pradesh, is affilated from U.P.Board u.p.government school. It is administered by the Department of Secondary Education, Uttar Pradesh. The school was established in 24/10/1998.Smart school in block-rampura The school is affiliated to the UP Board – Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj, Uttar Pradesh.The medium of instruction is in Hindi. Having a hard working and a dedicated Principal has not only helped the school reaching new heights but also improved the status of the school in the region. Under the Enthusiastic approach, our respected principal Hemlata Gutam developed a culture for the personality development of students through several competition and activities in the school.
The school with its motto "Art of Learning" has been serving the society in the field of education. Today it stands as a 'Repository of learning' and a patron of 'Quality Consciousness' devoted to fostering knowledge, self-discovery, human dignity and integrity.
Our Vision is to see beyond the narrow walls of the classrooms and textbooks and promote out of the box thinking to empower every student to master the challenges of today and shape the worlds of tomorrow.
A special award (consistent effort) will be given to students for showing improvement in academics throughout the academic year.
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि जनपद का प्रतिष्ठित स्कूल राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जगम्मनपुर जिला जालौन उत्तर प्रदेश विद्यालय स्तर से अपनी बेवसाइट का प्रमोचन करने जा रहा है। स्थापना वर्ष से निरन्तर प्रगति की और अग्रसर यह विद्यालय एक आदर्श रूप में स्थापित तथा जनपद का प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय है, आशा है कि विद्यालय स्तर प्रमोचित वेबसाइट शिक्षक-छात्रों के मध्य तकनीकी कुशलता को बढ़ावा देने, ज्ञान अभिवृद्धि तथा छात्र-छात्राओं के व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी।
विद्यालय परिवार को वेबसाइट प्रमोचन के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवत पटेल
ज़िलाविद्यालय निरीक्षक
जिला -जालौन उत्तर प्रदेश
इस संस्थान की प्रधानाचार्य नियुक्त होनेपर मैं अत्यंत गौरवान्वित हूँ | प्रदेश के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक , इस संस्थान की प्रधान होकर इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है | शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्ठावान एवं समर्पित टीम व मेहनती छात्र छात्राओं के साथ मिलकर मैं विद्यालय को नई उचाइयों पर ले जाने का परम विश्वास रखती हूँ
“ I have faith , Together We Can”
विद्यालय को शीघ्रता से एक स्तरीय लाइब्ररी, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष तथा समय-समय पर प्रेरणादायी वक्ताओं द्वारा उद्बबोधन, संस्था के प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है जिसको हम शासन व अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण करने का लक्ष्य रखतें है |
हेमलता गौतम
प्रधानाचार्य
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जगम्मनपुर जिला जालौन उत्तर प्रदेश